Showing posts with label broken. Show all posts
Showing posts with label broken. Show all posts

Sunday, 1 May 2016

खुद पे यकीं तो कर एक बार


क्या ये मुसाफिर चाहे
चाह के भी कह न पाये
कोशिश तो सारी की
पर मुकाम हासिल कर न पाये।
पर युही थक के रुक जाना ये तो तेरी कहानी नहीं।।
सबका तो पता नहीं पर तेरा ये अफसाना नहीं
सब न सही तो मैँ ही सही
अकेले ही बढ़ती जाउंगी
कारवां बनना होगा तो बन ही जायेगा
न बन पाया तो वो भी सही
न गम न अफसोस
मुझसे आगाज ही सही।
पर युही थक के रुक जाना तो तेरी कहानी नहीं।।
पहचानने की भूल हो भी गई तो क्या
पथ वो लेना भी ज़रूरी था
समय की समझ से
ये समझना भी ज़रूरी था
"खुद पे यकीं तो कर एक बार "
खुद का साथ तो दे एक बार
दुनिया भी करेगी अनुगमन फिर तेरा
बस रखना तू
खुद पे यकीं बरक़रार।।


Image Source-1.bp.blogspot.com


Friday, 8 January 2016

They Said You Know

When the whole was broken,
scattered into pieces,
she was searching for reason
and they said you know.

when emotions are
fading out of consciousness,
unknown sound was muttering
 in the background,
answers were dissolving like rain
and the picture was blurred,
she wants to see the light.
but they said you know
She has so many questions,
answers she want to know
but they said you know.
With diminishing rays
everything was merging at horizon,
and her emotions too,
but she still wants to know the "you".
Image Source - deviantart.net
 

Tuesday, 29 December 2015

आँखों की ज़बां


 
देख आयने में ,
सोच रही थी मै ज़रा ,
रंगो का ये जहाँ आँखों से मैंने पढ़ा ,
पर करती हैं ये खुद में ही सब बयां ,
क्या होती नहीं आँखों की भी अपनी एक ज़बां 
कभी ये इधर उधर भर्माय  ,
चुपके से कुछ कहना  चाहे ,
कभी दृढ़ता का ये एहसास कराये ,
कभी एक झलक में ही,
 दर्द का आभास हो जाए।  
कभी नज़रो में ये खोना चाहें ,
कभी घबराहे कभी शर्माए ,
डरते हुए झुक जाए की कहीं 
हकीकत बयां हो न जाए।।
 
 
Image Source- pinimg.com
 


Share Your views