Sunday 1 May 2016

खुद पे यकीं तो कर एक बार


क्या ये मुसाफिर चाहे
चाह के भी कह न पाये
कोशिश तो सारी की
पर मुकाम हासिल कर न पाये।
पर युही थक के रुक जाना ये तो तेरी कहानी नहीं।।
सबका तो पता नहीं पर तेरा ये अफसाना नहीं
सब न सही तो मैँ ही सही
अकेले ही बढ़ती जाउंगी
कारवां बनना होगा तो बन ही जायेगा
न बन पाया तो वो भी सही
न गम न अफसोस
मुझसे आगाज ही सही।
पर युही थक के रुक जाना तो तेरी कहानी नहीं।।
पहचानने की भूल हो भी गई तो क्या
पथ वो लेना भी ज़रूरी था
समय की समझ से
ये समझना भी ज़रूरी था
"खुद पे यकीं तो कर एक बार "
खुद का साथ तो दे एक बार
दुनिया भी करेगी अनुगमन फिर तेरा
बस रखना तू
खुद पे यकीं बरक़रार।।


Image Source-1.bp.blogspot.com


1 comment:

  1. आत्म विश्वास से ओत-प्रोत कविता ज्योति जी।
    मेरे ब्लॉग का लिंक है : http://rakeshkirachanay.blogspot.in/

    ReplyDelete