Tuesday 29 December 2015

आँखों की ज़बां


 
देख आयने में ,
सोच रही थी मै ज़रा ,
रंगो का ये जहाँ आँखों से मैंने पढ़ा ,
पर करती हैं ये खुद में ही सब बयां ,
क्या होती नहीं आँखों की भी अपनी एक ज़बां 
कभी ये इधर उधर भर्माय  ,
चुपके से कुछ कहना  चाहे ,
कभी दृढ़ता का ये एहसास कराये ,
कभी एक झलक में ही,
 दर्द का आभास हो जाए।  
कभी नज़रो में ये खोना चाहें ,
कभी घबराहे कभी शर्माए ,
डरते हुए झुक जाए की कहीं 
हकीकत बयां हो न जाए।।
 
 
Image Source- pinimg.com
 


Thursday 24 December 2015

Place I want to visit



When the sky was dark,
moon was illuminating the world
Lying on bed,was thinking about
'place i want to visit'
Staring at moon through the window,
visualized a place
of peace and harmony,
where everyone living freely,
as denizens of nature.
where humans are away
from all the maze.
where nature could calm
the sole property of soul.
The Moon laughed and asked the little angel,
is this the place you want to visit
then why not try to sleep,
you will surely visit
that place in your dream!!..
Image Source-berrytheme.com

Thursday 10 December 2015

The New Dawn


The big yellow ball in the blue mold,
is illusion of colors,
threading clouds of inspiration,
in life sky every single day,
seems to be masterpiece of creator,
designed to portray story,
from book of the almighty there,
to the novice here.
"never give up,
never lose,
never u defeat,
give yourself a new treat"
like the sun sneak,
from dusking sky peek,
clambering for the pinkish blaze of light,
scattering the unknown obscurity,
promising for 
'The New Dawn'

Image Source-Author

Monday 30 November 2015

रंगो की वार्ता


नीला ,पीला ,लाल ,हरा ,
रंगो से ये जहाँ भरा। 
इन रंगो की एक दिन 
 हो रही थी सभा ,
सभी कर रहे थे
अपनी महिमा बयां।।
सबसे पहले हरा रंग आया ,
खुद को सबसे प्रांशु बताया,
प्रकर्ति का एक मुलभुत
मुझ से ही दर्शाया। 
वंही नीला रंग मंच पे आया 
अंबर से लेकर जल की धरा  
सब में मै ही समाया।
इतराते हुए लाल पीले रंग
 ने भी अपना पक्ष सुनाया 
खिलती धुप की लालिमा
 में सबने हममे ही पाया।।
सफ़ेद रंग दूर खड़ा ,
सोच रहा अपनी पंक्तियाँ। 
बाकी रंगो ने प्रश्न उठाया,
सफ़ेद को बेरंग बताया। 
ये कहते हुए सफ़ेद ने
अपना महत्व बताया, 
जिसमे चाहूँ उसमे ढल जाऊं 
खो कर अपना अस्तित्व
तुमको नई  पहचान दिलाऊँ।। 
 
 

Image Source-freeimages.com

Tuesday 24 November 2015

khoj




अनसुलझे  सवालो को  मन में लिए ,
मुसाफिर चला। 
खोजता वो जवाबो को ,
भटका यहाँ वहां। 
पूछता वो सबसे ,
क्या हैं वो मंज़िल बता।।
समेटता सबके विचारों  को ,
थक कर आ पहुंचा ,
वो उस जगह ,
जहाँ मिल रहे  जमीं  और आसमा ,
जहाँ निर्मल बहते जल की धवनि ,
शीतल कर रही सूर्य की ऊष्मा ,
जहाँ वृक्ष  की शाखाएँ हवा संग
कर रही अटखेलियाँ।। 
बैठा दो घडी वो वहां ,
टटोलता अपने मन को ,
खोजता खुद  को ,
सहेजा उसने आँखो में,
 प्रकृति का वो असीम समां ,
और जान गया उसे ,
जिसकी 
 "खोज" 
था कर रहा।।
Image Source- Author